News portals-सबकी खबर (शिमला)
जीवीके कंपनी द्वारा हिमाचल में चलाई जा रही 108 एंबुलेंस सेवा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि इस आपातकालीन सेवा को बंद नहीं किया जा सकता। सरकार इसे बंद नहीं होने देगी। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि अधिकारी लगातार कंपनी से बात कर रहे हैं और जल्द समाधान निकल आएगा। इस तरह से कोई कंपनी आपातकालीन सेवाओं को बंद नहीं कर सकती।
गोरतलब हो कि बुधवार से जीवीके ने इस सेवा को बंद करने का ऐलान कर रखा है। उसने अपने सभी कर्मचारियों को टर्मिनेशन के आदेश थमा दिए हैं। इससे एक बड़ा संकट यहां पर गहरा सकता है, क्योंकि 108 एंबुलेंस सेवा से ही सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसके साथ यहां पर 102 एंबुलेंस सेवा भी है। वह भी यही कंपनी चला रही है, जिसके साथ सरकार का करार हुआ है। यदि ये बंद हो जाती हैं, तो प्रदेश में रोगियों को अस्पताल तक लाने व ले जाने के लिए कोई सुविधा नहीं रहेगी। इन हालातों में पहाड़ में खासी दिक्कतें पेश आएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसी सेवाओं को किसी भी सूरत में बंद नहीं किया जा सकता, जिसे बहाल रखने के लिए सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी।
Recent Comments