लॉक डाउन के दौरान महीने में औसतन सप्ताह भर हो रही बंद
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कोरोना वायरस को घातक माहामारी के चलते और राष्ट्रीय लॉक डाउन की आपातकालीन स्थिति में संगड़ाह अस्पताल की खटारा 108 एंबुलेंस चार बार खराब हो चुकी है। संबंधित कर्मचारियों के अनुसार पांच दिनों से उक्त एंबुलेंस खड़ी है। उक्त रोगी वाहन इससे पूर्व माह के पहले सप्ताह में ठप्प रहने के अलावा गत माह भी सप्ताह भर खराब रहा तथा बाद में धर्मपुर से यहां एक पुरानी एंबुलेंस बदल कर दी गई।
गरीब लोगों को अपनी गाड़ी कमाई खर्च करने के बाद तालाबंदी अथवा प्रशासन राज में टैक्सी अथवा प्राईवेट गाड़ियां अस्पताल जाने के लिए इस्तेमाल करनी पड़ रही हैं। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में हर माह सौ से अधिक आपातकालीन मरीज आते हैं तथा रैफरल एंबुलेंस न होने से 108 एंबुलेंस के मरीजों के साथ मैडिकल कॉलेज नाहन जाने पर कुछ केस छूट जाते हैं। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने यहां एक नई 108 के साथ-साथ रेफरल एंबुलेंस उपलब्ध करवाए जाने की भी अपील हिमाचल सरकार से की।
108 एंबुलेंस के कार्यक्रम अधिकारी आकाश दीप ने कहा कि, संगड़ाह में मौजूद एंबुलेंस को कल तक ठीक करवाया जा सकता है। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार तथा बीएमओ डॉ यशवंत ने बताया कि, इस बारे वह संबंधित अधिकारियों से बात कर चुके हैं।
Recent Comments