चार दिन से 102 एंबुलेंस से चलाया जा रहा है काम
News portalsसबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र में अधिकतर 108 की सेवा उचित तरह नही मिला पा रही है | जिसके कारण आए दिनों यहा लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है |कोरोना वायरस के चलते व् लॉक डाउन की आपातकालीन स्थिति में संगड़ाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस पिछले दो माह में तीन बार खराब हो चुकी है। चार दिन से आपातकालीन केस पर जननी सुरक्षा 102 एंबुलेंस को भेजा जा रहा है। इससे पहले गत माह भी उक्त एंबुलेंस सप्ताह भर खराब रही तथा बाद में धर्मपुर से यहां एक पुरानी एंबुलेंस बदल कर दी गई।
गरीब लोगों को अपनी जमा पूंजी खर्च करने के बाद भी तालाबंदी के चलते टैक्सी अथवा निजी गाड़ियां नहीं मिल रही है तथा चालक पहले कर्फ्यू पास अथवा परमिशन लेने को कहते हैं। इससे पूर्व फरवरी में भी यहां 6 दिनों तक 108 एंबुलेंस सेवा बंद रही। मीडिया द्वारा मामला उठाए जाने के बाद उस दौरान ददाहू अस्पताल की पुरानी एंबुलेंस को ठीक करवाकर यहां भेजा गया। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद सीएचसी संगड़ाह में हर माह सौ से अधिक आपातकालीन मरीज आते हैं तथा रैफरल एंबुलेंस न होने से 108 एंबुलेंस के मरीजों के साथ मैडिकल कॉलेज नाहन जाने पर कुछ केस छूट जाते हैं।
क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने यहां एक नई 108 के साथ-साथ रेफरल एंबुलेंस उपलब्ध करवाए जाने की भी अपील हिमाचल सरकार से की। 108 एंबुलेंस के कार्यक्रम अधिकारी आकाश दीप ने कहा कि, संगड़ाह में मौजूद एंबुलेंस को ठीक करवाया जा रहा है। चालक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि, वह एंबुलेंस लेने ददाहू जा रहे हैं।
Recent Comments