News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश के जिया सिरमौर में राष्ट्रीय लॉक डाउन के बावजूद संगड़ाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस के पिछले पांच दिनों से बंद होने से क्षेत्र के मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। राष्ट्रीय लॉक डाउन के चलते आपातकालीन स्थिति में गरीब लोगों को अपनी जमा पूंजी खर्च करने के बावजूद भी टैक्सी अथवा निजी गाड़ियां नहीं मिल रही है तथा चालक पहले प्रशासन से परमिशन लेने को कहते हैं।
इससे पूर्व गत माह भी यहां 6 दिनों तक 108 एंबुलेंस सेवा बंद रही तथा मीडिया द्वारा मामला उठाए जाने के बाद ददाहू अस्पताल की पुरानी एंबुलेंस को ठीक करवाकर यहां भेजा गया। उक्त खटारा रोगी वाहन गुरुवार से स्थाई रूप से बंद हो चुका है। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद सीएचसी संगड़ाह में हर माह सौ से अधिक आपातकालीन मरीज आते हैं तथा रैफरल एंबुलेंस न होने से 108 एंबुलेंस के मरीजों के साथ मैडिकल कॉलेज नाहन जाने पर कुछ केस छूट जाते हैं। गौरतलब है कि, संगड़ाह अस्पताल की एक एंबुलेंस गत वर्ष से चालक न होने से खड़े-खड़े खराब हो चुकी है।
बता दे कि, साथ लगते क्षेत्रों में मौजूद स्वास्थय संस्थानों में नई एंबुलेंस आ चुकी है। 108 एंबुलेंस के कार्यक्रम अधिकारी आकाश दीप तथा बीएमओ संगड़ाह के मोबाइल पर सोमवार को बार-बार काल करने पर बात नहीं हो पाई। एसडीएम राहुल कुमार के ने कहा कि, इस बारे 108 प्रबंधन तथा संबंधित अधिकारियों से बात की जा चुकी है।
Recent Comments