News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा मंगलवार को क्षेत्र की 109 आशा तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ऑक्सीमीटर वाली मेडिकल डिफेंस किट भेंट की गई। उक्त मेडिकल किट में ऑक्सीमीटर के अलावा एन-95 मास्क, सैनिटाइजर व इम्यूनिटी बूस्टर दवा भी शामिल है। इस खेप को बीएमओ के माध्यम से ब्लाक के सभी 26 स्वास्थ्य उपकेंद्रों की हेल्थ वर्कर तथा 83 आशा वर्कर्स कार्यकर्ताओं तक पंहुचाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने मेडिकल किट अथवा ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए जाने के लिए जिला प्रशासन व सरकार का धन्यवाद किया। जानकारी के मुताबिक गत 2 सप्ताह से क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपने ऑक्सीमीटर से गांव गांव में लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किए जाने से कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था की गई।
इसके अलावा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्धारा हाल ही मे सिरमौर भेजी गई डिफेंस किट भी क्षेत्र में पहुंच चुकी है, हालांकि इसे डिलीवर किया जाना शेष है। एसडीएम डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, आज 109 ऑक्सीमीटर, मास्क व सैनिटाइजर आदि सामग्री वाली डिफेन्स किट बीएमओ संगड़ाह के माध्यम से क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लिए जारी की गई।
Recent Comments