बीपीएल परिवारों को पुराने दाम पर ही मिलेगा राशन
News portals-सबकी खबर (शिमला)
कोरोना काल और त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार पड़ी है। हिमाचल सरकार ने माश, मलका मसर और चना दाल के दाम भी पांच-पांच रुपये प्रतिकिलो बढ़ा दिए हैं। यही नहीं डिपुओं में मिलने वाला सरसों का तेल बुधवार से छह रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा।
दिवाली से पहले नवंबर की शुरुआत में करीब 11 लाख एपीएल कार्ड धारक परिवारों को एक और झटका दे दिया है। राशन डिपो संचालकों को मंगलवार को ही खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन के दामों की नई सूची जारी हुई है।
हालांकि, बीपीएल परिवारों को पुराने दाम पर ही राशन मिलेगा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने पहले टैक्स देने वाले उपभोक्ताओं को सस्ते राशन से बाहर कर दिया और अब राशन के दाम बढ़ाकर निम्न मध्यवर्गीय परिवारों को बड़ा झटका दिया है। उधर, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि डिपुओं में सरसों तेल और दालों के दामों में वृद्धि मार्केट रेट के हिसाब से हुई है।
Recent Comments