News portals-सबकी खबर (देहरादून )
दो दिन पहले उत्तराखंड में हुए 37 आईएफएस के तबादलों में से 11 अफसरों के तबादले रद्द कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।
अनलॉक-2 में तबादलों को लेकर शून्य सत्र घोषित होने के बाद भी वन विभाग ने मंगलवार को कई अफसरों के कामकाज में बदलाव किया और उन्हें नई जगह तैनात किया। इनमें प्रमुख वन संरक्षक रंजना को जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाकर प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव का पद दिया गया था। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी को अब जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष पद दिया गया था।
तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके तहत पौड़ी और ऊधमसिंह नगर जिले के एसएसपी बदले गए हैं। शासन ने आदेश जारी किए हैं। ऊधमसिंह नगर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह आईआरबी परतम सेनानायक के पद पर भेजे गए। उनकी जगह दलीप सिंह कुंवर नए एसएसपी होंगे। कुंवर का तबादला एसएसपी पौड़ी से ऊधमसिंह नगर जिले में हुआ है। पौड़ी की नई एसएसपी पी रेणुका देवी होंगी। कु. पी रेणुका देवी का तबादला सेनानायक आईआरबी नैनीताल के पद से हुआ है।
Recent Comments