News portals-सबकी खबर (नाहन)
सामाजिक कार्यों में अग्रणी लायंस क्लब नाहन ने आयोजित हुए समारोह के दौरान क्लब के प्रधान राजीव बंसल और अन्य पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 11 शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक-2020 के खिताब से पुरस्कृत किया।इन शिक्षकों में बीआरसीसी नाहन यशपाल, मंडलाहां स्कूल के मदन शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल नाहन के नरदेव सिंह, तालों स्कूल की जेबीटी शिक्षक आरती ठाकुर, चबाहां स्कूल के संजय चौधरी, बीआरसीसी नाहन सचिन चौहान, एवीएन स्कूल नाहन के सौरभ गर्ग, शमशेर रावमापा से टीजीटी नेहा गर्ग, मोगीनंद स्कूल से राजेश चौहान, कैंट स्कूल नाहन से विजय गुप्ता और नम्रता जोशी शामिल रहीं। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के प्रधान राजीव बंसल, अनिल मल्होत्रा, शोभित गर्ग, अमित बंसल, सिम्मी गर्ग, अल्का गुप्ता, रेखा बंसल आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर क्लब के प्रधान राजीव बंसल ने सभी शिक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस आयोजित किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन होने के कारण शिक्षक दिवस आयोजित नहीं किया गया जिसके चलते अब शिक्षक दिवस आयोजित किया जा रहा है।
संबोधन के उपरांत शहर के नामी शिक्षाविद प्रो. विरेंद्र कंवर, मोहन लाल अग्रवाल व हजारा सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद नाहन विस क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 11 शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के खिताब से पुरस्कृत किया गया।
Recent Comments