News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब के स्वास्थ्य खण्ड राजपुरा में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए आज 7 स्थानों पर तथा इसके अतिरिक्त पांच मोबाइल टीमों के माध्यम से कोविड – 19 टीकाकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण में और तेजी लाने के उदेश्य से आज पांच मोबाइल टीमे बनाई गई। इन टीमों के माध्यम से राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के दूर-दराज के क्षेत्रो में 18 वर्ष से अधिक आयु के क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी मजदूर एवं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन सभी का टीकाकरण किया गया।
ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में अभी तक लगभग 110 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया गया है।
उन्होंने बताया की राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में टीकाकरण से शेष रहे 18 वर्ष से अधिक आयु के क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासियों का भी जल्द ही टीकाकरण कर इस अभियान का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
Recent Comments