News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारीहैं। 115 नए मामलो के साथ संक्रमितो की संख्या अब 2818 तक पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 32 मामले जिला सोलन से हैं। इसके अलावा मंडी से भी 30 और ऊना जिला से 26 कोरोना के केस सामने आए हैं। इसके साथ-साथ बिलासपुर जिला में नौ, कांगड़ा जिला के छह, चंबा और सिरमौर में चार-चार तथा हमीरपुर और शिमला में दो-दो नए संक्रमित मिले हैं। राहत भरी खबर यह है कि सोमवार को राज्य में 99 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
कोरोना जांच के लिए कुल 1394 सैंपल भेजे गए थे। इनमें सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला के 403 सैंपल शामिल थे। इसके अलावा बिलासपुर के 132, चंबा के 67, हमीरपुर के 55, शिमला के 131, सिरमौर के 110, ऊना जिला के 172 और सोलन के 73 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 961 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 39 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 394 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। सोमवार को मिले बाकी पॉजिटिव रविवार के शेष सैंपल्स की जांच में मिले हैं। हिमाचल में अब तक कुल एक लाख 51 हजार 574 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 48 हजार 206 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1658 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 1128 तक है। 12 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।
Recent Comments