News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल से नए यूके स्ट्रेन की जांच के लिए दिल्ली भेजे गए सैंपलों में से 118 की रिपोर्ट आ गई है। इनमें से 32 सैंपलों में यूके स्ट्रेन पाया गया है। ऐसे में हिमाचल के लिए चिंता बढ़ गई है। जिस तरह से हिमाचल में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि यूके स्ट्रेन ने हिमाचल में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर महीने 250 सैंपल जांच के लिए दिल्ली स्थित लैब में भेजे जा रहे हैं।
हिमाचल में संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना संक्रमण से 1500 से ज्यादा मामले हिमाचल में आ रहे हैं। मौतें भी रोजाना रिकॉर्ड बना रही हैं। सरकार भी मामलों में रिव्यू कर नई-नई बंदिशें लगा रही है।
800 मरीज ऑक्सीजन सपोेर्ट पर
हिमाचल में 1365 ऑक्सीजन बिस्तर कोविड मरीजों के लिए रखे गए हैं, जिनकी संख्या सरकार पांच हजार तक पहुंचा रही है। वर्तमान में 800 मरीज ऐसे हैं, जो कि ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। इतना ही नहीं राज्य में 129 आईसीयू वेंटिलेटर बिस्तर भी अलग से रखे गए हैं। हालांकि केंद्र से मिले 500 वेंटिलेटर को अभी तक अस्पतालों में इंस्टाल नहीं किया गया है। अगर ये सभी वेंटिलेटर इंस्टाल हो जाते हैं, तो हिमाचल के मरीजों को मेडिकल सुविधा के लिए तरसना नहीं होगा।
Recent Comments