News Portals- सबकी खबर (संगडाह)
जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार के रास्ते में श्रद्धालुओं को कूड़ा रखने के लिए कूड़े दान लगाए गये है आस्था के मंदिर रास्ते में इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन तथा शिव कांवड़ दल देवना द्वारा 12 कूड़ादान लगाए गए।
यह कूड़ेदान नौहराधार से चूड़धार जाने वाले रास्ते में जों का बाग से जमनाला तक उक्त डस्टबिन ऐसे स्थानों पर लगाए गए हैं जहां आमतौर पर श्रद्धालु अथवा यात्री विश्राम करते हैं। एसकेडीडी के सदस्य वेद प्रकाश, राजेश भारद्वाज, पवन दत्त व आशीष भारद्वाज आदि ने बताया कि करीब 11900 फुट उक्त चोटी के रास्ते में उक्त कूड़दान लगाने में उन्हें दो दिन का समय लगा। बुधवार को कूड़ेदान लगाने का कार्य संपन्न होने के बाद सभी समाजसेवी अपने गांव देवना पहुंचे।
उन्होंने कहा कि चूड़धार से नौहराधार जाने वाले रास्ते में भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के स्वच्छता अभियान का शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर द्वारा किया गया था। उन्होंने चूड़धार जाने वाले यात्रियों अथवा श्रद्धालुओं से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने तथा अपने साथ ले जाने वाले कचरे को डस्टबिन में डालने की अपील की। हर माह शिव कांवड़ दल सदस्य के उक्त कूड़े-कचरे का निदान करेंगे।
Recent Comments