News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पशु चिकित्सा सहायकों के 120 पद भरे जाएंगे। निदेशालय पशुपालन विभाग बालूगंज शिमला ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। 10 अगस्त को पात्र उम्मीदवारों की काउंसलिंग की जाएगी। इसमें उन उम्मीदवारों का चयन होगा, जिन्होंने 2018 तक 12वीं के बाद 2 वर्षीय पशु औषधिजनक प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।
चयनित होने के बाद पशु सहायक शिक्षकों को 7000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। आवेदकों की काउंसलिंग पशुपालन विभाग के निदेशालय बालूगंज में 10 अगस्त को होगी। विभाग की वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
Recent Comments