Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 16, 2024

कोरोना के संकट में प्रदेश के प्री-प्राइमरी स्कूलों में आठ दिन के अंदर 12325 ऑनलाइन दाखिले हुए

News portals-सबकी खबर (शिमला )

माहामारी कोरोना के संकट में  प्रदेश के प्री-प्राइमरी स्कूलों में आठ दिन के अंदर 12325 ऑनलाइन दाखिले हुए हैं। प्री-प्राइमरी से होने वाले इन दाखिलों से सरकारी स्कूलों की एनरोलमेंट में इजाफा होगा। समग्र शिक्षा विभाग ने 25 जुलाई से स्कूलों में दाखिले शुरू किए हैं, वहीं अभी भी छोटी कक्षाओं के लिए ये दाखिलें चले हुए हैं। बता दें कि आठ दिन के अंदर 12 हजार से ज्यादा दाखिलों की वजह से स्कूलों में कम होने वाली एनरोलमेंट में भी बढ़ावा हो जाएगा। प्री-प्राइमरी में दाखिले की हुई इस बढ़ोतरी से प्रदेश सरकार ने भी एसएसए को सराहा है।

अब तीन साल वाले छात्रों की भी ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी। शिक्षा विभाग छोटे बच्चों के लर्निंग आउटकम्स को सुधारने के लिए उन्हें खेल-खेल में पढ़ाना शुरू करेंगे। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा प्री-प्राइमरी कक्षाएं चयनित प्राथमिक स्कूलों में पिछले तीन वर्षों से चलाई जा रही हैं और 2020-21 में स्कूलों का यह आंकड़ा 3840 हो गया है। करोना महामारी के कारण इस वर्ष प्री- प्राइमरी कक्षाओं में औपचारिक नामांकन नहीं हो पा रहा था, जिसके लिए समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा 25 जुलाई से नर्सरी व केजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है। अभियान के तहत एक ओर जहां डिजिटल तथा अन्य माध्यमों से प्रदेश के अभिभावकों को अध्यापकों के माध्यम से अपने बच्चों को आसान ऑनलाइन फार्म भरकर रजिस्टर करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश भर में प्री-प्राइमरी को लेकर हो रही रजिस्ट्रेशन की ट्रैकिंग के लिए एक डेशबोर्ड भी तैयार किया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रयास बहुत सफल रहा है।

25 जुलाई से पांच अगस्त के बीच की अवधि में 3840 स्कूलों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने पर नर्सरी में 4601 और केजी में 7724 बच्चों को मिलाकर कुल 12325 बच्चों का नामांकन हो चुका है। यह प्रक्रिया आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी और सरकारी प्री-प्राइमरी कक्षाओं में अपने बच्चों के प्रवेश के लिए अभिभावकों के उत्साह को देखते हुए इसमें काफी इजाफा होने की संभावना है।

घर पहुंचेगी रंग-बिरंगी शिक्षण सामग्री

‘हर घर पाठशाला’ कार्यक्रम के तहत बच्चों को अभिभावकों के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण सामग्री भी दी जा रही है। इसके साथ-साथ समग्र शिक्षा प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को रंग-बिरंगी शिक्षण सामग्री घरों तक मुहैया करवाने की कार्य योजना पर काम कर रहा है, ताकि स्कूल बंद होने होने पर भी बच्चों की शिक्षा को सुचारू रखा जा सके।

Read Previous

लोग मर रहे और मंत्री जनता के कंधों पर झूम रहे, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में बढ़ रही आत्महत्याओं पर सरकार को घेरा

Read Next

अब तक 8000 मास्क बांट चुके हैं एसके टेलर

error: Content is protected !!