News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले खारा के जंगल में अवैध रूप से शराब की भट्ठियां चल रही हैं। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने दिनभर अवैध शराब के खिलाफ छापामारी की। इस दौरान अवैध शराब की 13 भट्टियां और करीब 3800 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। अवैध नशा माफिया में दिनभर हड़कंप मचा रहा।
डीएफओ पांवटा को खारा के जंगलों में अवैध कच्ची शराब माफिया के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। इसके बाद पांवटा साहिब के रेंजर सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। जिसमें वनरक्षक सुरजीत, रणबीर, अनिल, रतन, वीरेंद्र और वन कर्मी हरिचंद को शामिल किया गया। गठित सात सदस्यीय टीम ने मंगलवार को दिन भर अवैध शराब के ठिकानों पर छापामारी की। इस दौरान जंगल क्षेत्रों से 13 भट्टियों में रखे लगभग 3800 लीटर लाहण को नष्ट कर दिया गया। टीम ने अवैध शराब निर्माण को रखे 24 ड्रम को भी काट कर फेंक दिया। पांवटा वन विभाग की टीम द्वारा पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे, पहले 5 मई को भी पांवटा वन मंडल की टीम द्वारा खारा, कुकड़ों और माजरी के जंगलों में अवैध रूप से चल रही शराब की भट्टियों को नष्ट किया था जिसमें अवैध शराब की 9 भट्टियों में 31 ड्रमों में रखी लगभग 4700 लीटर लाहन को नष्ट की थी।
उधर, डीएफओ पांवटा कुणाल अंगिरश ने पुष्टि की है। पांवटा के खारा समेत अन्य जंगलों में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Recent Comments