News portals-सबकी खबर (शिमला ) प्रदेश के सीएचसी, पीएचसी और सिविल अस्पतालों में 133 टैस्ट नि:शुल्क किए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क होने वाले टैस्टों की संख्या बढ़ा दी है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, ऐसे में अब शुक्रवार से अस्पतालों में यह नई व्यवस्था लागू हो जाएगी।
जारी अधिसूचना के अनुसार सिविल अस्पताल में 110, कम्युनिटी हैल्थ सैंटर में 96 और प्राइमरी हैल्थ सैंटर में 63 टैस्ट नि:शुल्क किए जाएंगे। तीनों स्वास्थ्य केंद्रों में दिल की बीमारी के सभी टैस्ट नि:शुल्क होंगे।
इनमें मरीजों को कोलेस्ट्रोल, पेशाब से संबंधित सभी टैस्ट, एचआईवी, बिलरूबिन, एसजीपीटी, एसजीओटी, एसवीएलडीएल, एसएचडीएल, एसएलडीएल, यूरिक एसिड, आयरन, कैल्शियम, सभी तरह से खून की जांच व डेंगू के टैस्ट समेत अन्य जरूरी टैस्ट नि:शुल्क किए जाएंगे।
प्रदेश के सीएचसी, पीएचसी और सिविल अस्पतालों में 133 टैस्ट किए जाएंगे नि:शुल्क

Recent Comments