News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में छठी आईआरबीएन के तेरहवें राइजिग-डे को धौलाकुआं में बड़ी धूमधाम से मनाया गया| कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में छटी आईआरबीएन धौलाकुआं की एसपी शुभ्रा तिवारी हीरा उपस्थित रही| वही वशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी सिरमौर रमन कुमार मीना , कृषि विज्ञान केंद्र के पकज मिश्रा , एसडीएम पांवटा विवेक माहाजन एएससी बिजली विभाग दर्शन सिंह व आईआईएम के डायरेक्टर रहे। इस उपलक्ष पर एसपी शुभ्रा तिवारी हीरा ने बताया कि बटालियन की आज के दिन वर्ष 2009 में स्थापना की गई थी तथा तब से ही लेकर बटालियन समाज के लिए अच्छा कार्य कर रही है। बटालियन के द्वारा नि:शुल्क स्कूल चलाया जा रहा है तथा नशे के खिलाफ नुक्कड़ नाटक पेश करके युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । इस दौरान उन्होंने बताया की बटालियन के जवान समय समय पर जगह जगह पेड़ -पौधे लगाने के लिए भी कार्य करते रहते हैं।उन्होंने बटालियन के राइजिंग-डे पर सभी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान राइजिग डे के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए जिसमे भंगड़ा , नाटी व अन्य कई कल्चर कार्यक्रम पुलिस जवानों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिनका वहां उपस्थित सभी पुलिस जवानों व लोगोंं ने लुफ्त उठाया।खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया वालीबाल कबड्डी, बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में बटालियन के जवानों द्वारा भाग लिया गया। इसके इलावा इस अवसर पर जवानो द्वारा रक्त दान शिविर भी लगाया गया जिसमे 35 महिला व पुरुष जवानों ने रक्त दान किया। इसके बाद बिलासपुरी धाम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छठी आईआरबीएन धौलाकुआं के एएसपी वीर बहादुर, डीएसपी प्रतिभा चौहान ,डीएसपी विक्रम चौहान,डा. द्योल,डा. हिमांशु विशेष तोर पर मौजूद रहे।
Recent Comments