News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से सोमवार को 14 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। वही अकेले कांगड़ा जिले में पांच संक्रमितों की मौत हो गई। हमीरपुर, शिमला और ऊना में दो-दो संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, किन्नौर, चंबा और मंडी में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई है।
सुंदरनगर के कोविड-19 अस्पताल बीबीएमबी में देर रात एक कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर समय पर इलाज ना देने के आरोप लगाए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आरोपों को नकार दिया है। उधर, प्रदेश में कोरोना काल में पहली बार रिकॉर्ड 1682 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 526, सोलन 412 , मंडी 184, शिमला जिले में 156, हमीरपुर 105, बिलासपुर 73, ऊना 68, कुल्लू 64, किन्नौर 37, सिरमौर 21, चंबा 34 और लाहौल-स्पीति में दो नए मामले आए हैं। कुंभ से लौटे अर्की के बातल गांव से 15 लोग भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
जानिए कहां कितने सक्रिय केस
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78070 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 9783 हो गए हैं। अब तक 67072 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1190 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 501, चंबा 247, हमीरपुर 683, कांगड़ा 2289, किन्नौर 126, लाहौल-स्पीति 296, कुल्लू 404, मंडी 887, शिमला 956, सिरमौर 718, सोलन 1866 और ऊना जिले में 810 हो गई है। 24 घंटों में 593 संक्रमित ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 5103 सैंपल लिए गए हैं।
Recent Comments