Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

15 दिन बाद भी संगड़ाह के आधा दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप ।

News portals- सबकी ख़बरा (संगड़ाह)

सिरमौर जिला उपमंडल संगडाह के अंतर्गत आने वाली शिवपुर पंचायत सहित आधा दर्जन गांवों में 15 दिन बाद भी विद्युत विभाग बर्फबारी से क्षतिग्रस्त लाइन दुरूस्त नहीं कर सका। कईं दिन विद्युत आपूर्ति ठप होने के मामले पर पिछले सप्ताह विरोध प्रदर्शनों तथा 16 जनवरी को एसडीएम संगड़ाह द्वारा अधिशासी अभियंता राजगढ़ को सीआरपीसी 133 के तहत नोटिस जारी किए जाने के बाद भी भी बिजली नहीं जागा। उक्त नोटिस के मुताबिक गत 20 जनवरी को हालांकि अधिशासी अभियंता राजगढ़ को एसडीएम की अदालत में हाजिर होना था, मगर एसडीओ भी संबंधित अदालत में हाजिर नहीं हुए तथा जेई को भेजकर काम चलया गया।

वही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति कईं दिन तक ठप रहने के मुद्दे पर इस उपमंडल के नौहराधार, हरिपुरधार व बड़ोल में ग्रामीण विभाग व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर चुके हैं तथा इन जगहों पर गत सप्ताह ही लाइन की मुरम्मत हो गई थी। शिवपुर, चणकास, चमड़ा व शीया आदि गांव में 7 जनवरी से अंधेरा पसरा होने पंचायत प्रधान कंठी राम व अन्य ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के प्रति रोष जताया। ग्रामीणों द्वारा इस बारे मंगलवार को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत भी की जा चुकी है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कपिल देव शर्मा ने कहा कि, मंगलवार को हालांकि शिवपुर पंचायत की लाइन रिस्टोर करने के कार्य के दौरान अचानक एक किलोमीटर लंबा स्पेन टूटने से बड़ा हादसा होते-होते बचा।

उन्होंने कहा कि, ठेके के मजदूरों की मदद से शिवपुर गांव में बर्फ से क्षतिग्रस्त लाइन की मुरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है। विभाग के अनुसार देर सांय तक शिवपुर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास जारी है तथा क्षेत्र की छोटी-छोटी बस्तियों की लाइन की मुरम्मत का काम भी अंतिम चरण में है। एसडीएम संगड़ाह संगड़ाह राहुल कुमार ने कहा कि, कईं दिन से बिजली न होने से पब्लिक प्लेस पर न्यूसेंस क्रिएट होने के मामले में अधिशासी अभियंता राजगढ़ को सीआरपीसी 133 के तहत नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि, उक्त अधिकारी द्वारा कनिष्ठ अभियंता को गत 20 जनवरी को निर्धारित तारीख पर पेश होने के लिए भेजा गया था तथा स्वंय भी फोन पर बर्फबारी से भारी नुकसान संबंधी जानकारी दी थी।

Read Previous

6 संस्थानों पर पॉलिथीन रखने पर कारोबारियों पर ठोका जुर्माना |

Read Next

अवैध खनन पर पुलिस कसा शिकंजा ।

error: Content is protected !!