News portals- सबकी खबर (धर्मशाला)
प्रदेश के धर्मशाला के समीप खनियारा में बादल फटने से बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है | बाढ़ वाले इलाके का आज वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दौरा किया गया | पिछले कल भारी बारिश से कई दुकाने और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए है | इसके अतिरिक्त 3 दुकाने व 15 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए | वही ,बाढ़ के बाद से 45 भेड़ और बकरियां भी लापता है |
कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल ने आज सुबह पुलिस अधीक्षक कुशाल शर्मा के साथ खनियारा का दौरा किया। उन्होंने भारी बारिश से प्रभावित लोगों के पुनर्वास में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें अधिक कठिनाई का सामना न करना पड़े | भारी बारिश से प्रभावित लोगों के पुनर्वास में तेजी लाने के निर्देश दिए है | जिला प्रशासन की और से प्रभावित परिवारो के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है |
उन्होंने यह भी कहा कि जिला और उप जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं ताकि किसी आपदा की सूचना मिलने के तुरंत बाद राहत और पुनर्वास कार्य किया जा सके। सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा प्रभावितों की सहायता की जा रही है |
Recent Comments