News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
भारी बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली 15 सड़कें सोमवार सुबह 7 बजे से बाद दोपहर तक बंद रही। बारिश व भूस्खलन से बंद हुई क्षेत्र की संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल संगड़ाह-पालर-राजगढ़ व संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन सड़कों पर हालांकि विभाग द्वारा खबर लिखे जाने तक यातायात बहाल किया जा चुका था, मगर अन्य 12 सड़कों पर यातायात व्यवस्था बहाल होना शेष है। विभाग द्वारा 8 जेसीबी मशीनों की मदद से यातायात व्यवस्था बहाल की जा रही है। क्षेत्र में शनिवार व रविवार को विकेंड छुटटी मनाने पंहुचे पड़ोसी राज्यों के सैकड़ों पर्यटक भी भूस्खलन से सड़के बंद होने के दौरान जगह जगह जाम मे फंसे रहे ।
गौरतलब है कि, यहां गत माह से प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना नियमों छूट दिए जाने के बाद हर रोज यहा पड़ोसी राज्यों के सैलानियों के 100 से 200 वाहन पहुंचते हैं और वीकेंड पर इनकी संख्या ज्यादा रहती है। हरियाणा व अन्य पड़ौसी क्षेत्रों से वीकेंड पर पंहुचने वाले बाइकर्स की संख्या भी दौ सौ के करीब रहती है और सोमवार सांय यातायात बहाल होने के बाद बाइकर्स व सैलानी लौटते देखते गए। बारिश से नाले मे आई बाढ़ से क्षेत्र के गांव लाना-चेता में सात मकान भी ध्वस्त होने से बार-बार बच गए। जानकारी के अनुसार यहां सड़क निर्माण के बाद से काफी मलवा एक बरसाती नाले में जमा हो गया है, जिसके चलते गत वर्ष से लगातार भारी बरसात में यहां घरों के पास मलवा व पानी इकटठा हो जाता है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, बारिश से क्षेत्र की 15 सड़कें बंद हुई थी। उन्होंने कहा कि, 8 जेसीबी मशीनों की मदद से तीन मुख्य सड़कों पर यातायात बहाल किया जा चुका है, जबकि अन्य सड़कों पर यातायात व्यवस्था बहाल होना बाकी है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार से अभी तक बरसात से जानमाल के किसी बड़े नुकसान संबंधी रिपोर्ट नहीं मिली है।
Recent Comments