News portals- सबकी खबर (बिलासपुर) हिमाचल प्रदेश में जिला बिलासपुर के तहत बम्म के पास सीर खड्ड में पंतेहड़ा का एक 15 वर्षीय एक नाबालिग डूब गया। प्राप्त सुचना के अनुसार 15 वर्षीय बालक विशाल अन्य तीन साथियों के सहित घर से यह कहकर निकला था कि उसने बम्म से अपने कपड़े दर्जी से लाने हैं, जो उसने सिलवाने के लिए दिए थे, लेकिन वह इसी बहाने सीर खड्ड में नहाने के लिए चले गए। खड्ड में नहाते समय वह डूब गया और उसकी मृत्यु हो गई | सुबह के समय शव बरामद कर लिया गया है। देर शाम तक जब विशाल अपने घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने ढूंढने के भरसक प्रयास किए, जबकि उसके तीन अन्य साथी घर पहुंच चुके थे। परिजनों सहित पंतेहड़ा प्रधान नीरज शर्मा और स्थानीय लोगों ने भी बच्चे को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली और सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे को ढूंढने की गुहार लगाई, लेकीन पता नहीं चल पाया | इसके बाद उन्होंने पथाना भराड़ी में जाकर इस बाबत सूचना दी और पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी, जिसमें पुलिस ने जांच में पाया कि बच्चा सीर खड्ड में नहाने के लिए गया था और उसके साथ कुछ अनहोनी घटना हो चुकी है | विशाल घुमारवीं के एक निजी संस्थान में आईटीआई का छात्र था। नाहते समय विशाल की सीर खड्ड में डूब कर मौत हो गई | इसकी मौत से परिजनों में शोक की लहर छ गई है |
Recent Comments