News portals-सबकी खबर
वीरवार को भारतीय जनता पार्टी मण्डल पाँवटा साहिब की बैठक विश्राम गृह पाँवटा साहिब में नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती पर चली हुई संकल्प यात्रा पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
संकल्प यात्रा के पाँच सदस्यीय कमेटी का मण्डल प्रभारी हितेन्द्र कुमार को नियुक्त किया गया हैं।जबकि अशोक चौधरी,सुनील परमार,सन्दीप कुमार मानपुरदेवडा व बलवीर धीमान को सदस्य बनाया गया हैं।
इंवेस्टर मीट में व्यस्तता के चलते विधायक सुखराम चौधरी बैठक में हिस्सा नहीं ले पाये। बैठक में मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने बताया की यह संकल्प यात्रा 30 जनवरी तक चलेगी। जिसमें पाँवटा भाजपा विधायक सुखराम चौधरी की अगुवाई में नगरपरिषद व प्रत्येक पंचायत में लगभग 150km की पद यात्रा कर स्वच्छता,जलशक्ति व सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश जन-२ तक पहुँचायेगी।इस पद यात्रा का शुभारम्भ विधायक ने रा०व०मा० पाठशाला पाँवटा साहिब से 2 अक्टूबर को किया था।उसके बाद पच्छाद उपचुनाव होने से विधायक व कार्यकर्ता वहाँ प्रचार में व्यस्त रहें।अरविन्द गुप्ता ने कहाँ की अब इस अभियान में तेज़ी लायी जायेगी व प्रत्येक पंचायत व नगर परिषद में इस यात्रा को कर इसका सन्देश पहुँचाया जायेगा।
आज इसी अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह की साफ़ सफ़ाई की व स्वच्छता व सिंगल प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया।
बैठक में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की अयोध्या मसले की अपील का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया।जिसमें कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया हैं कि किसी प्रकार का भी निर्णय आये कार्यकर्ता भाई चारे की भावना व सौहार्द की मिसाल क़ायम रखे।ताकी समाज में अच्छा संदेश जाये।अगर निर्णय राम मन्दिर बनाने के पक्ष में आये तो घर-२ दीप जला कर ख़ुशी बनाये।क्यूँकि यह भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख मुद्दा रहा हैं।
बैठक में पाँवटा भाजपा नें अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेला की बधाई व मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर जी को सफल ग्लोबल इंवेस्टर मीट के लिये बधाई दी हैं। बैठक में पुर्व मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी,दिनेश नेगी,हितेन्द्र कुमार,कृष्णा धीमान,नवीन शर्मा,शिवानी वर्मा,दिनेश चौधरी,रछपाल सिंह,शमशाद अली,जागीरी राम चौधरी,कश्मीरी सिंह,राकेश गुप्ता शमशेर अली,सग़ीर अहमद,क़लम तोमर,पवन चौधरी,सुशील तोमर,अनिल चौधरी,चरणजीत सिंह,बेनज़ीर,सन्दीप तोमर,कुलविन्द्र लक्की रोहित चौधरी,सुनील परमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Recent Comments