News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
कोरोना की दूसरी लहर के बीच हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्रों में श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध त्रिलोकपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे चैत्र नवरात्र पर्व के चौथे दिन पंद्रह सौ श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
नवरात्र के चौथे दिन माता के दरबार मे लगभग चार लाख सतर हजार चार सौ पैंतालीस रूपये नगद राशि और छः सौ तीस ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।
इस दौरान श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालु तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह पर पुलिस और होमगार्ड के जवान नियुक्त किए गए हैं ताकि संक्रमण के इस दौर में किसी भी प्रकार की लाहपरवाही ना हो।
उपायुक्त डॉ आर के परूथी ने बताया क़ि त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी में अब तक आठ हज़ार श्रद्धालु चार दिनो के भीतर शीश नवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा पुरे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
उपायुक्त एवं मंदिर परिसद आयुक्त डॉक्टर पोथी ने कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिर कैंपस में निर्धारित नियमो का पालन करना अनिवार्य है। इसको लेकर मंदिर न्यास के कर्मी व पुलिस लगातार श्रद्धालुओं को जागरूक कर रहे हैं ताकि इस कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
Recent Comments