News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने कहा है कि नगर मे सफाई व्यवस्था देख रहे सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन के रूप में 1500 रुपए राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि मासिक वेतन से अलग दी जाएगी।
बता दे की शुक्रवार को सचिव व निदेशक शहरी विकास विभाग शिमला के साथ विडियो कॉंफ्रैंस की गई। जिसमें सचिव व निदेशक द्वारा आदेश प्रदान किए गए कि नगर परिषद क्षेत्र के अंदर सफाई का कार्य देख रहे सभी सफाई कर्मचारीयों को 1500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो कि उनके मासिक वेतन से अलग होगा और यह राशि सभी कर्मचारियों के खाते में तुरंत डाल दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सचिव व निदेशक द्वारा निर्देश जारी किये गये कि नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारियों को मार्च के वेतन के साथ अप्रैल माह की सेलरी अग्रिम रूप से जारी की जाए ताकि इनके परिवारों को किसी तरह से आर्थिक तंगी न हो तथा अपने कार्य को निष्ठापूर्वक कर सके।
इसके साथ ही सचिव व निदेशक द्वारा सफाई कर्मचारियों के द्वारा इस विकट परिस्थितियों में दी जा रही निष्ठापूर्व सेवा के लिए धन्यवाद किया गया। ईओ एसएस नेगी ने कहा कि उपरोक्त आदेशों की पालना करते हुए नगर परिषद पांवटा साहिब सभी सफाई कर्मचारियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि तुरंत प्रभाव से जारी करेगी।
Recent Comments