News portals -सबकी खबर (मनाली) प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी होने लगी है। वीकेंड में जिस तरह से पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी दिखी, उससे पर्यटन कारोबारियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी होने लगी है|बस पर्यटन कारोबारियों सहित देश-दुनिया से आने वाले पर्यटक बर्फ के इंतजार में हैं। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि अपेक्षा के अनुरूप पर्यटक नहीं आ रहे हैं, लेकिन फिर भी खुष्क मौसम के बावजूद भी मनाली की वादियों में पर्यटक काफी पहुंचने शुरू हो गए हैं। ठंडी वादियों में पहुंचे पर्यटक जहां पर्यटन स्थलों में पहुंच रहे हैं। वहीं, पर्यटन स्थलों में पहुंचकर पैराग्लाइडिंग और ब्यास नदी में राफ्टिंग करना नहीं भूल रहे हैं। वहीं, विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा में भी हर दिन पर्यटक पहुंच रहे हैं।इन दिनों पर्यटक मनाली से अटल टनल, कोकसर होते हुए रोहतांग पहुंच रहे हैं और वापसी भी यहां से मनाली के लिए कर रहे हैं। बीते इस सप्ताह में पर्यटन नगरी मनाली में हजारों पर्यटक पहुंचे और रोहतांग दर्रे का दीदार किया। रोहतांग की बात करें तो बीते सप्ताह अटल टनल से रोहतांग 15721 पर्यटन वाहन पहुंचे।आउट ऑफ स्टेट के 2170 वाहन अटल टनल से इन और 2818 वाहन आउट हो गए। मनाली की बात करें तो आउट ऑफ स्टेट के 4590 कारें, ट्रैबलर और 176 बसें पर्यटक लेकर यहां पहुंची। जिसमें हजारों पर्यटक मनाली की वादियों में पहुंचे। वहीं, नौ नवंबर की बात करें तो बाहरी राज्यों की 49 बसें और 900 गाडिय़ां मनाली में आई। जिसमें भी हजारों पर्यटक यहां पहुंचे। वहीं, रविवार को यह आंकड़ा इससे ज्यादा बढ़ा। वीकेंड में पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की भीड़ काफी दिखी। जहां दिन के समय पर्यटक सोलंगनाला, अटल टनल रोहतांग के साउथ, नॉर्थ पोर्टल, सिस्सू, रोहतांग पर्यटन स्थलों में वादियों का दीदार करने पहुंचे। वहीं, शाम के समय मनाली के माल रोड़ में पर्यटकों ने चहल-कदमी की।