News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली)
देश में कोरोना वायरस के बुधवार को 6694 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,57,510 पर पहुंच गई है। इस महामारी के शिकार लोगों की संख्या भी 176 बढ़कर 4523 हो गई है। राहत की बात है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 3008 बढ़ा है और यह 67285 तक पहुंच गया है।
बुधवार को भी सबसे ज्यादा 2190 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 56948 हो गई है। दूसरे नंबर पर मौजूद तमिलनाडु में 817 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित 18545 हो गए हैं। इसी तरह दिल्ली में 792 नए केस सामने आए हैं, जहां अब 15227 मरीज हो गए हैं। ये आंकड़े कोविड 19 इंडिया डॉट ओआरजी के अनुसार हैं।
उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 6387 नए मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 151767 तक पहुंच गई, जबकि 4337 लोगों की मौत हुई है। देश में फिलहाल कोरोना के कुल 83004 सक्रिय मामले हैं। इससे पहले देश में मंगलवार को 6535, सोमवार को 6977 और रविवार तथा शनिवार को क्रमशः 6767 और 6654 नए मामले सामने आए थे।
Recent Comments