News portals सबकी खबर
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते कहर के बीच शुक्रवार को 31 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 16 मामले जिला कांगड़ा में मिले हैं। इसके अलावा जिला हमीरपुर में तीन, ऊना-मंडी में दो-दो, बिलासपुर में पांच, जबकि सोलन-सिरमौर, और चंबा में एक-एक संक्रमित मिला है। प्रदेश में 31 नए मामलों के बाद कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर 870 तक पहुंच गई है।
हालांकि शुक्रवार को 20 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अभी 356 है। गौरतलब है कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 1611 सैंपल भेजे गए थे। इनमें सबसे ज्यादा 293 सैंपल कांगड़ा जिला, बिलासपुर के 114, चंबा के 22, हमीरपुर के 262, जिला कुल्लू के 102, मंडी के 165, शिमला के 120, सिरमौर के 28, सोलन के 267 और ऊना जिला के 215 सैंपल शामिल रहे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1217 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि सात सैंपल्स की पॉजिटिव।
इसके अलावा 387 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा शुक्रवार के बाकी पॉजिटिव गुरुवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं। हिमाचल में अब तक कुल 72 हजार 688 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 71 हजार 426 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यहां पर राहत की बात है कि कोरोना संक्रमण के 494 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 350 है। हिमाचल में सात लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।
Recent Comments