News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के आदर्श कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में रविवार को राजकीय सेवानिवृत्त अध्यापक संघ की ओर से वरिष्ठ शिक्षक वार्षिक सम्मान समारोह में 75 से 80 वर्ष आयु के सेवानिवृत्त 16 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार रहे। मंच संचालन कुंज बिहारी जुआल ने किया। मुख्यातिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने कहा कि दशकों तक शिक्षा जगत में सेवारत रहे शिक्षकों को सम्मानित करना गौरवपूर्ण है। इन वरिष्ठ शिक्षकों के अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। पांवटा इकाई के अध्यक्ष गुरदयाल सिंह सैनी व महासचिव सुरजीत सिंह ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक गुरदेव सिंह व जिला इकाई अध्यक्ष दिलीप सिंह वर्मा का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिक्षक सम्मान प्राप्त करने वाले 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सेवानिवृत्त एनडीएस जय गोपाल सिंह, सेवानिवृत्त बीईईओ रेवती उपरेती, बीईईओ बंशीधर, पीईटी लाइक राम शर्मा, सेवानिवृत्त सीएचटी सीताराम व मोहन सिंह सैनी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा 75 वर्ष आयु वर्ग से अधिक आयु वर्ग में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सेवानिवृत्त उपनिदेशक रविंद्र प्रकाश, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दया भारद्वाज, सेवानिवृत्त डीईपी खजान सिंह चौहान, सेवानिवृत्त सीएसटी संत राम शर्मा, सेवानिवृत्त एलटी जसवीर कौर, सेवानिवृत्त सीएचटी प्रीतम सिंह, सेवानिवृत्त टीजीटी प्रीतम सिंह सैनी, सेवानिवृत्ति सीएचटी बलदेव सिंह सैनी, सेवानिवृत्त सीएचटी कुंवर सिंह रावत, सेवानिवृत्त सीएचटी थेबाराम चौहान, सेवानिवृत्त सीएचटी ऋषि रामपाल व सेवानिवृत्त जेबीटी संतोष शर्मा को सम्मानित किया। मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य किशन सिंह गतवाल, वेद प्रकाश, संतराम शर्मा, पांवटा इकाई कोषाध्यक्ष भूषण लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
Recent Comments