News portals-सबकी खबर (नाहन (केलाश चौहान )
सोमवार को चेत्र नवरात्र के सप्तमी को हरिपुरधार के माता भंगायनी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। करीब 1600 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में शीश नवाया। सप्तमी नवरात्र् के अवसर पर पड़ोसी राज्य हरियाणा से भी काफी मात्रा में श्रद्धालु माता के मंदिर माथा टेकने पहुंचे। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ।
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में पहुंचने पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गई। पुलिस ने 2 गज की दूरी रखवा कर श्रद्धालुओं को लाइन में खड़ा करके बारी बारी से श्रद्धालुओं को मंदिर परिसद मे जाने की अनुमति दी। मंदिर परिसद की ओर से भी मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मंदिर समिति के प्रबंधक मोहर सिंह राणा ने बताया कि जब से नवरात्र शुरू हुए हैं तब से मंदिर को दिन में तीन बार सैनिटाइज किया जा रहा है,जो श्रद्धालु बिना मास्क के पहुँच रहे है उन्हें समिति की और से मास्क प्रदान किए जा रहे हैँ।
राणा ने बताया कि मंदिर से करीब 100 मीटर की दूरी पर मुख्य गेट पहुंचने पर सभी श्रद्धालुओ की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। कोविड-19 प्रोटोकोल का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
Recent Comments