News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में रविवार को 162 नए मामले आए हैं। सोलन में एक साथ 36, सिरमौर में 26, मंडी 13, कांगड़ा 39, हमीरपुर सात, शिमला दो, ऊना चार, बिलासपुर नौ, कुल्लू 19 और चंबा में सात नए पॉजिटिव केस आए हैं। दो दिन में प्रदेश में 281 लोग महामारी की चपेट में आए हैं। चंबा जिले में सात नए मामले आए हैं। नए मामले जिले के चूड़ी, किहार,चोंतड़ा और सुराडा ब्लॉक से आए हैं। इनमें से तीन पहले से पाॅजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए थे।
इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 157 पहुंच गई है और 126 मरीज ठीक हो गए हैं। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब व गिरिपार क्षेत्रों में एक साथ 26 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। नौ पुलिस कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। बिलासपुर में भी घुमारवीं और झंडूता से नौ नए मामले आए हैं। हमीरपुर जिले से सात और ऊना से चार नए मामले आए हैं।
प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4156 पहुंच गया है। 1377 सक्रिय मामले हैं। 2720 मरीज ठीक हो गए हैं। रविवार को 88 और मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से 18 की मौत हो चुकी है। 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।
Recent Comments