गुणात्मक शिक्षा के दावे हवा ,पहली से पांचवीं कक्षा के स्कूलों के हालात सबसे जायदा खराब
News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश के 1632 सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूल एक-एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। पहली से पांचवीं कक्षा के स्कूलों के हालात सबसे खराब हैं। 1543 प्राइमरी स्कूलों में सिर्फ एक-एक शिक्षक पांच कक्षाओं को पढ़ा रहे हैं। 6844 प्राइमरी स्कूलों में दो, 1622 में तीन और 544 स्कूलों में चार से छह शिक्षक शिक्षा दे रहे हैं। 89 मिडिल और दो सेकेंडरी स्कूल भी एक-एक शिक्षक के सहारे हैं।
छठी से आठवीं कक्षा के 363 मिडल स्कूलों में दो-दो शिक्षक, 703 स्कूलों में तीन-तीन शिक्षक हैं। यू डाइस की 2019-20 की रिपोर्ट ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा की पोल खोली है। सरकारों की उपेक्षा के चलते विद्यार्थी तंगहाली में बैठकर भी पढ़ने को मजबूर हैं। वर्ष 2020 में कोरोना के चलते हालांकि मार्च से स्कूल बंद हैं, लेकिन सितंबर 2019 तक 694 स्कूल एक-एक कमरे और 3199 स्कूल दो-दो कमरों में चल रहे है।
Recent Comments