News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना से मौतों व नए मामलों में काफी कमी दर्ज की गई। करीब 43 दिनों बाद एक दिन में 20 से कम मौतें हुई हैं। प्रदेश में शनिवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इससे पहले 22 अप्रैल को 20 संक्रमितों ने दम तोड़ा था।
कांगड़ा जिले में चार, मंडी तीन, शिमला तीन, सोलन तीन, सिरमौर दो, कुल्लू और चंबा जिले में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर प्रदेश में कोरोना के 759 नए मामले आए हैं। कांगड़ा 160, मंडी 132, चंबा 96, बिलासपुर 92, शिमला 66, हमीरपुर 66, सोलन 58, सिरमौर 41, किन्नौर 21, कुल्लू 22 और लाहौल-स्पीति में पांच नए मामले आए हैं। शुक्रवार को 794 नए मामले आए थे।
किस जिले में कितने सक्रिय मामले
कांगड़ा 2391
शिमला 1047
सोलन 786
मंडी 973
चंबा 885
सिरमौर 654
ऊना 720
बिलासपुर 465
हमीरपुर 740
कुल्लू 450
किन्नौर 282
लाहौल-स्पीति 91
Recent Comments