News portals-सबकी खबर(शिमला)
प्रतिदिन कोरोना वायरस के मरीज हिमाचल प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं जो कि प्रदेश के लिए एक चिंता जनक बात है । आज हिमाचल प्रदेश में 17 नए मरीज भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें छह हमीरपुर, चार कांगड़ा जिले, ऊना चार और तीन सोलन के बीबीएन इलाके से आए हैं। इसके अलावा मंडी जिले के नगवाईं का एक 23 वर्षीय युवक (टैक्सी चालक) चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव निकला है। वहीं बद्दी में ढाबा चलाने वाला मोहाली में पॉजिटिव आया है।
हमीरपुर जिले में दिल्ली और जालंधर से लौटे नेरी के दो, कांगू, बड़सर, नादौन और तरेरी के एक-एक मरीज पॉजिटिव निकले हैं। कांगड़ा जिले में पॉजिटिव तीन दिल्ली से और एक गुरुग्राम से लौटा था, जो संस्थागत क्वारंटीन थे। चारों को डाढ़ शिफ्ट कर दिया है। इनमें एक देहरा उपमंडल के आगर गांव का, दूसरा मरीज पालमपुर उपमंडल के रामनगर का, दो लंबागांव के रहने वाले हैं।
उधर सोलन जिले के बीबीएन में यूपी से आई महिला जो पॉजिटिव निकली थी, उसके 11 साल के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जबकि महिला के पति और उसकी 3 साल की बेटी की रिपोर्ट निगेटिव निकली है।
इन्हें काठा अस्पताल में रखा है। सोलन जिले में भी देर शाम दो नए मामले आए हैं। दोनों दिल्ली से लौटे थे और बीबीएन स्थित रामशहर में क्वारंटीन थे। वहीं, ऊना जिले में भी देर शाम चार कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सभी मुंबई से लौटे थे और क्वारंटीन थे। उधर,डीसी ऊना संदीप कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि सभी कोरोना संक्रमित बंगाणा उपमंडल के हैं। प्रदेश में अब तक 313 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, जिनमें से 115 ठीक हो चुके हैं, जबकि 199 एक्टिव हैं। पांच की मौत हो चुकी है।
Recent Comments