News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में पिछले पांच दिनों में 17 लोगों के कोविड पोजीटिव पाए जाने व क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल होने के चलते क्षेत्रवासी चिंतित है। संगड़ाह अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स के शनिवार को कोविड पोजीटिव पाए जाने के बाद सीएचसी परिसर को सेनिटाइज किया जा चुका है। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने कहा कि, रविवार को यहां ओपीडी बंद रही तथा इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रही। इससे पूर्व शुक्रवार को हुए 14 कोविड सैंपल में से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
पिछले 5 दिनों में यहां कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं तथा सबसे ज्यादा पोजीटिव लोग नौहराधार क्षेत्र से पाए गए। क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण व चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते लोगों में सरकार व विभाग के प्रति नाराजगी व्याप्त है। क्षेत्र में तेजी से कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है और ऐसे हालात में संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के चार में से तीन पद खाली है। पिछले हाल ही में डीएसपी कार्यालय संगड़ाह में दो लोग कोरोना पोजीटिव पाए जाने के बाद उक्त कार्यालय को सेनिटाइज किया जा चुका है तथा रविवार तक उक्त दफ्तर दो दिन बंद रहा।
रविवार को क्षेत्र में कोविड सैंपल नहीं हुए। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, संगड़ाह अस्पताल को सेनिटाइज किया जा चुका है तथा रविवार तक यहां ओपीडी बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि, संगड़ाह सीएचसी में डॉक्टर अनुप्रिया द्वारा कार्यभार ग्रहण किया जा चुका है। भाजपा नेता बलबीर चौहान ने कहा कि, हाल ही में वह संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के पद भरे जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिले थे तथा जल्द यहां अन्य पद भरे जाएंगे।
Recent Comments