News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में कोरोना से निपटने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर 18 मामले दर्ज किए गए है और 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 12 वाहन भी जब्त किए गए। प्रदेश में अब तक कर्फ्यू उल्लंघन की 270 एफआईआर दर्ज करते हुए 297 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अब तक 104 वाहनों को भी पुलिस जब्त कर चुकी है।
पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन है। राज्य में सरकार ने कर्फ्यू लगाया हुआ है। सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक जिला से दूसरे जिला में जाने की अनुमति भी नहीं है, ताकि राज्य में कोरोना न फैले। हालांकि कुछ लोग प्रदेशवासियों की सुरक्षा को हाथ में रखकर कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रविवार को पुलिस बद्दी, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और जिला शिमला में कर्फ्यू उल्लंघन के मामले सामने आए
Recent Comments