News portals सबकी खबर
देश से बाहर दो वक्त की रोजी-रोटी कमाने विदेश गए हिमाचली मूल के युवकों को अब अपने घर हिमाचल वापस आना मुशिकल हो गया है। मंडी, ऊना और अन्य जिलों से संबंधित 18 युवाओं ने घर वापसी को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ई-मेल कर अपनी व्यथा के बारे में जानकारी देते हुए जल्द उनकी घर वापसी को लेकर मदद की गुहार लगाई है। ‘दिव्य हिमाचल’ से दूरभाष के माध्यम से विशेष बातचीत में सुंदरनगर के युवाओं ने बताया कि वे कुवैत में काम करने हेतु हिमाचल से गए थे
और अब कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बाद अपने घर हिमाचल वापस आना चाहते हैं, लेकिन कुवैत की एंबेसी उन्हें वापस यह कहकर भेज रही है कि उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है।कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप व गंभीर होते हालात के बीच अपनों की जान की चिंता में परिजनों का रो-रोकर बुरा है। परिजनों ने प्रदेश सरकार अन्य राज्यों से हिमाचल वापस लाए गए हिमाचली लोगों की तर्ज पर अब विदेश में फं से हिमाचल के युवाओं की घर वापसी को लेकर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। विदेश में फ ंसे हिमाचल के युवकों ने बताया कि उनके साथ पंजाब राज्य के भी युवा भी हैं
, जिनकी फ्लाइट कुवैत से अमृतसर के लिए 29 जून को आनी है। कुवैत स्थित एंबेसी द्वारा हिमाचली युवाओं को नहीं भेजने की बात कही है। युवाओं ने कहा है कि सरकार कुवैत स्थित एंबेसी से बातचीत कर उन्हें भी 29 जून को कुवैत से अमृतसर आने वाली फ्लाइट में घर वापसी की व्यवस्था करे। युवाओं ने कहा कि सरकार केवल कुवैत एंबेसी में उनकी प्रदेश वापसी का रास्ता हेतु हामी भर दे, बाकी वे अपने खर्चे पर प्रदेश तक वापस आ जाएंगे।
Recent Comments