News portals सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला में सोमवार को सेना के ग्यारह जवानों सहित कोरोना संक्रमण के बारह मामले सामने आए हैं। संक्रमित पाए गए सेना के 11 जवानों में से दस सेना के संगरोध केंद्र योल में थे, जबकि 31 वर्षीय जवान एक सेना अस्पताल पालमपुर में भर्ती था, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।जिला में तहसील फतेहपुर के कंदौर गांव का 31 वर्षीय जवान भी पॉजिटिव आया है। यह 11 जुलाई को कोलकता से लौटा है। युवक को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है।
वहीं, कांगड़ा जिला में दो कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट नेगटिव आई है। स्वस्थ होने वालों में दौलतपुर का 31 वर्षीय युवक और खैरियां की 25 वर्षीय युवती शामिल है। यह दोनों कोविड केयर सेंटर डाड में भर्ती थे। इन्हें छुट्टी मिल गई है रामपुर में भी वैश्विक महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। रामपुर में अब एक साथ 18 मामले सामने आने से आम लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। सोमवार को ज्यूरी में आईटीबीपी के 18 जवान एक साथ इस महामारी से संक्रमित पाए गए। इस तरह रामपुर में 32 मामले कोरोना एक्टिव हो गए हैं। पिछले सप्ताह भी पहली बार छह जवान कोरोना संक्रमित पाए गए।
Recent Comments