Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

सिरमौर में यहाँ 61 मे से 18 रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव

News portalsसबकी खबर (संगड़ाह)

जिला सिरमौर के स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में नए साल में कोरोना संक्रमण चरम पर है और मंगलवार को पॉजिटिविटी दर 29 फ़ीसदी से ज्यादा रही। खबर अपलोड किए जाने तक स्वास्थ्य खंड में हुए कुल 61 रेट सैंपल में से 18 पॉजिटिव पाए गए। नौहराधार में पॉजिटिविटी दर सबसे ज्यादा रही और यहां 12 में से 7 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।‌ इसके अलावा हरिपुरधार में 36 में से 8 व संगड़ाह में 13 में से 3 रेट सैंपल पोजिटिव पाए गए। इससे पूर्व सोमवार को स्वास्थ्य खंड में हुए कुल 82 सैंपल में से 19 पॉजिटिव आए और पॉजिटिविटी डेट 23 से अधिक रही। क्षेत्र मे आज हुए आरटीपीएस सैंपल की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज नाहन से कल तक मिलेगी। जानकारी के अनुसार दूसरी लहर के बाद पहली बार यहां इतने ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए, हालांकि काफी कम लोग यहां कोई टेस्ट करवा रहे हैं। क्षेत्र मे 70 के करीब एक्टिव केस मे से सोमवार को दो लोगों को रेफर किया गया, जबकि बाकी सभी होम क्वारेंटीन है।‌ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने का एक कारण लोग गत 8 जनवरी को भारी हिमपात के बाद यहां लगातार हरियाणा, पंजाब चंडीगढ़, दिल्ली व उत्तराखंड जैसे राज्यों से बर्फ देखने पहुंच रहे हैं सैलानियों की लापरवाही अथवा उनके द्वारा कोविड नियमों की अवहेलना किया जाना भी मान रहे हैं।

नौहराधार व हरिपुरधार मे जहां सैलानी ज्यादा है, वहां पॉजिटिविटी भी ज्यादा है। इलाके में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बीच संक्रमण तेजी से फैलने से काफी लोग चिंतित भी है, हालांकि इसके बावजूद लापरवाही भी जारी है।‌ क्षेत्र मे बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में जहां 10 माह से 108 एंबुलेंस तक नही है, वहीं ऑक्सीजन बेड 1 और डॉक्टर केवल 2 मौजूद है।‌ इतना ही नहीं स्वास्थ्य खंड के कुल 26 स्वास्थ्य उपकेन्द्रो में से 19 मे काफी समय से में एक भी कर्मचारी न होने के चलते ताले लगने की नौबत आ चुकी है और महीने मे एक दिन अन्य जगहों से हेल्थ वर्कर भेज यहां टीकाकरण के लिए ताले खुलवाए जाते हैं। लोग क्षेत्र मे ओमीक्रोन वेरिएंट की भी आशंका जता रहे हैं तथा बीएमओ के अनुसार जल्द जीनोमिक सिक्वेंस के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। आम लोगों के साथ-साथ अब प्रशासन व विभाग भी लापरवाह दिख रहे हैं और पहले की तरह मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व क्यारेंटाइन जैसे नियम सख्ती से लागू नही हो रहे हैं। कार्यवाहक बीडीओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने मंगलवार को 61 मे से 18 रेट सैंपल पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने सभी क्षेत्रवासियों से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना एसओपी का ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने अब तक पहली अथवा दूसरी डोज से वंचित सभी लोगों से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर वैक्सीनेशन करवाने की भी अपील की।

Read Previous

पांवटा साहिब : 19 जनवरी को 5 स्थानों पर कॉविड-19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाया जाएगा

Read Next

पुलिस ने गिरफ्तार किया पोक्सो का आरोपी पूर्व पंचायत प्रधान

error: Content is protected !!