News portals-सबकी खबर (शिमला )
राज्य में कोरोना संक्रमण से तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा है। इसके अलावा प्रदेश में 182 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1124 पहुंच गई है। ऊना जिला की हालत लगातार खराब होती जा रही है। यहां पर डीसी ने मास्क न पहनने वालों पर 5000 रुपए तक जुर्माना लगाने के आदेश दे दिए हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 1003 हो गया है। गौर हो कि शुक्रवार को हिमाचल में तीन लोगों की मौत हुई है। शिमला में सबसे ज्यादा दो मरीजों ने दम तोड़ा है। यहां पर 57 और 73 साल के पुरुष ने दम तोड़ा है। सिरमौर जिला में भी एक पुरुष की मौत हुई है। वह 80 साल के थे। तीनों मृतक कई बीमारियों से ग्रसित थे।
ऐसे में कोविड की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। ऐसे में राज्य में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 1003 हो गई है। शुक्रवार को राज्य में 182 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले ऊना जिला से आए हैं। यहां पर 65 नए मरीज मिले हैं। वहीं कांगड़ा में 52 संक्रमित मिले हैं। सोलन में 24, शिमला में 10, बिलासपुर नौ, मंडी आठ, कुल्लू, हमीरपुर में 5-5, सिरमौर में चार नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या भी ऊना में भी सबसे ज्यादा हो गई है।
यहां पर 347 एक्टिव मरीज हो गए हैं। कांगड़ा में 219, सोलन में 149, शिमला में 109, सिरमौर में 100, हमीरपुर में 64, बिलासपुर 59, कुल्लू 23, मंडी 47, चंबा में चार, किन्नौर में तीन और लाहुल-स्पीति में एक भी एक्टिव मरीज नहीं है।
Recent Comments