News portals-सबकी खबर(शिलाई)
उपमंडल शिलाई के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से 19 बकरियों की मौत हो जाने के कारण क्षेत्र में हडकंम्प मचा हुआ है। बिजली बोर्ड की छोटी सी चूक स्थानीय निवासियों को लाखों रुपये की चपत लगा गई है।
जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड उपमंडल शिलाई के अंतर्गत ग्रामं पंचायत ठोंठा-जाखल के गांव ठोंठा में बिजली बोल्टेज बढ़ने से ग्रामीणों के मीटर, फ्रीज, पंखे सहित घरों में आग लगी है साथ ही बिजली पोल की चपेट में आने से 2 परिवारों की 19 बकरियां मर गई है। बिजली बोर्ड की माने तो गांव से बाहर एचटी लाइन टूटने से एलटी लाइन पर गिर गई, एलटी लाइन में बोल्टेज बढ़ने से हादसा पेश आया है।
स्थानीय ग्रामीणों में भाव सिंह, जगत सिंह, तेलु राम, लायक राम, कपिल, चतर सिंह ने बताया कि ठोंठा गांव में कई परिवारों की सर्विस वायर जल गई है, मीटर में आज लगी है, पंखे, फ्रिज बल्व जल गए है, अचानक बिजली बोल्टेज बढ़ने से घरों में आग लगी है, भाव सिंह की 15 बकरियां व जगत सिंह की 4 बकरियां करंट की चपेट में आने से मर गई है।
बिजली बोर्ड उपमंडल शिलाई कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में मौसम खराब होने से एचटी लाइन टूटकर एलटी लाइन पर गिर गई है जिससे बिजली की बोल्टेज बढ़ गई और बकरियां चपेट में आई है गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है बिजली लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है जल्द गामीणो को बिजली बहाल की जाएगी।
Recent Comments