News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कांगड़ा जिला में एक 77 वर्षीय पुरुष व 76 वर्षीय महिला, शिमला में 51 व 85 वर्षीय पुरुषों तथा मंडी में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की महामारी से मौत हो गई। राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 3602 तक पहुंच गया है।
मंगलवार को 179 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें बिलासपुर में 15, चंबा में 12, हमीरपुर में 21, कांगड़ा में 35, किन्नौर में 5, कुल्लू में 3, लाहुल में 4, मंडी में 50, शिमला में 23, सिरमौर में एक, सोलन में सात और ऊना में तीन नए मामले आए हैं। इसके बाद एक्टिव कसों की संख्या 1682 तक पहुंच गई है। जिलावार एक्टिव मरीजों की बात करें तो बिलासपुर में 121, चंबा में 90, हमीरपुर में 221, कांगड़ा में 355,किन्नौर में 29, कुल्लू में 63, लाहुल में 33, मंडी में 389, शिमला में 233, सिरमौर में 8, सोलन में 89 और ऊना में 51 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को ठीक होने वालों की संख्या 191 रही है।
Recent Comments