News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़े प्रदेश सरकार के लिए चिंता का सबब बन गए है, जहां कोरोना के एक्टिव मामले एक समय 300 से नीचे आ गए थे, वहीं यह आंकड़ा अब दस हजार पार करने वाला है। कोरोना के शुक्रवार को 1975 नए मामलों के सामने आने पर एक्टिव केस का आंकड़ा 9529 पहुंच गया है, और साथ ही शुक्रवार को सोलन के 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी हुई है।प्रदेश में कोरोना के अब तक 2,40,330 मामले सामने आ चुके है। अगर हम नए मामलों की बात करें तो 1975 मामलों में सबसे अधिक मामले जिला शिमला में 584 मामले सामने आए है, जिसमें से गुरुवार के 209 पॉजिटिव मामले भी शामिल है।
सिर्फ लाहुल-स्पीति ही एक ऐसा जिला है, जहां शुक्रवार को कोई एक्टिव केस नहीं आया है।बिलासपुर में 71, चंबा में 83, हमीरपुर में 41, कांगड़ा में 220, किन्नौर में 22, कुल्लू में 45, मंडी में 143, सिरमौर में 169, सोलन में 387, ऊना में 210 मामले सामने आए है। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 9529 हो गई है। इसमें सबसे अधिक कांगड़ा में 1982 और सबसे कम लाहुल-स्पीति में 14 केस है। इसके अलावा बिलासपुर में 445, चंबा में 259, हमीरपुर में 921, किन्नौर में 134, कुल्लू में 399, मंडी में 787, शिमला में 1400, सिरमौर में 828, सोलन में 1464 व ऊना में 892 0मामले एक्टिव चल रहे है।
Recent Comments