News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
सोमवार को पांवटा नगर परिषद की अध्यक्षा सीमा देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें शहर की 24 विकासात्मक योजनाओं पर चर्चा की गई। इन योजनाओं के लिए बैठक में 2.16 करोड़ बजट का प्रावधान कर लिया गया है । इससे शहर की संपर्क सड़कें बनेंगी, कुछ मार्गों की मरम्मत तथा जल निकासी नालियों का निर्माण होगा। पांवटा शहर के हर वार्ड में 2-2 पार्कों में झूले, बैंच और फूल लगा कर विकसित करने, सभी 13 वार्डों में पार्क को छोड़ी गई भूमि की चार दिवारी तथा गोसदन का विस्तारीकरण करने का फैसला लिया गया।
जिससे शहरी संपर्क मार्ग, मरम्मत और नालियों का निर्माण हो सकेगा। कार्यकारी अधिकारी पांवटा नप एसएस नेगी ने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि 13 वार्डों में करीब 66 स्थलों पर पार्क के लिए भूमि छोड़ी गई है। इस भूमि पर अतिक्रमण को रोकने के लिए चार दिवारी बनाई जाएगी। हर वार्ड में 2-2 पार्क विकसित होंगे जिसमें लोगों को बैठने के लिए बेहतर बैंच लगेंगे। बच्चों को पार्क में मनोरंजन और खेलने के लिए झूलें और फूल सजावटी पौधे लगेंगे।
पांवटा स्वर्गधाम के बीच से जाने वाले मार्ग के स्थान पर कूड़े को ढोने वाले वाहनों को अलग से मार्ग बनेगा जिससे किसी तरह का व्यवधान स्वर्गधाम के भीतर न पड़े। वार्ड-7 में बने गोसदन को विस्तारीकरण होगा। इसमें मवेशियों को पानी के लिए बोरवेल लगेगा। एक और शैड निर्माण किया जाएगा जिसमें कम से कम 12 मवेशियों को रखा जा सकें।
बैठक में पांवटा नगर परिषद कमेटी की अध्यक्षा सीमा देवी, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी, पार्षद भावना चानना, कृष्णा धीमान, नवीन शर्मा, पवन जस्सल, अनिता देवी, जसमेर सिंह, इंद्रप्रीत कौर, मनोनीत पार्षद डॉ. अजीत पाल सिंह, गुरदास राम चौधरी, वरिष्ठ कर्मचारी बारु राम शर्मा मौजूद रहे।
Recent Comments