News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन की कवरेज(विडीयो)बनाने गए पत्रकारों के साथ ट्रक्टर माफिया द्वारा मारपीट किए जाने व उनके मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पांवटा पुलिस ने सोशल मीडिया के पत्रकार रॉबिन शर्मा की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब हो कि पांवटा साहिब में रॉबिन शर्मा ने पांवटा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वह अपने साथी पत्रकार जसबीर सिंह जस्सी के बेहराल पंचायत में अवैध खनन की कवरेज करने गए थे। जहाँ पर वह अवैध खनन करने वालो की विडीयो बना रहे थे। वही रोबिन शर्मा के साथ मित्र जसवीर हंस द्वारा व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर जिला खनन अधिकारी को अवैध खनन का दिखा ही रहे थे कि पीछे से इसके कुछ ही देर में अवैध खनन के ट्रक्टर चालक 8-10 वहां पहुंच गए। आते ही उन्होंने रॉबिन शर्मा व जसबीर सिंह जस्सी के मोबाइल छीन कर फॉर्मेट कर दिए। इस दौरान उनके साथ जमकर मारपीट भी की गई। रॉबिन शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा कि एक कर्मचारी ने उसे मौके से जान बचा कर भाग जाने के लिए फोन भी किया। जैसे तैसे व जान बचाकर भाग आए। रॉबिन ने शिकायत दर्ज करवाते आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उधर, पूछे जाने पर डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीसी की धारा 341, 323, 506, 383,147,149 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। करवाई अमल में लाई जा रही है।
Recent Comments