News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में कोरोना संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को क्षेत्र में हुए 52 आरएटी सैंपल में से 2 पोजिटिव पाए गए, जबकि 21 आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। कोविड पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक युको बैंक के बीसी है, जबकि एक महिला भाटन पंचायत की है। शुक्रवार को सीएचसी में हुए 15 आरएटी सैंपल मे से 2 कोविड पॉजिटिव पाए गए।
क्षेत्र मे बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए यहां आरटीपीसीआर सैंपल भी शुर किए गए हैं। इससे पूर्व गुरुवार को कस्बे मे कोरोना विस्फोट की स्थिति देखी गई। यहां सैंपलिंग के लिए पंहुचे 25 मे से 9 लोग पॉजिटिव पाए गए। यहां मौजूद यूको बैंक के 5 कर्मचारयों के अलावा एक बैंक अधिकारी की पत्नी भी पोजिटिव पाई गई।
बैंक को सोमवार तक के लिए बंद अथवा सील किया गया है। कस्बे में 3 दिन में 13 लोगों का पॉजिटिव पाया जाना चिंताजनक समझा जा रहा है। संगड़ाह सीएचसी में 108 एंबुलेंस व एक्सरे सुविधा तक न होने, स्वास्थ्य कर्मिंयों के 50 फीसदी खाली पदों व मूलभूत सुविधायओं के अभाव के चलते भी लोग चिंतिंत है।
संगड़ाह में कोरोना संक्रमण जारी होने के बावजूद सार्वजनिक स्थानों तथा सरकारी कार्यालयों में काफी लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, आज संगड़ाह मे 2 लोग पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की भी अपील की।
एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, कस्बे में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए बाजार को सेनिटाईज करवाया जा चुका है तथा बैकं कर्मचारयों के संपर्क में आए लोंगो के आरटीपीसीआर सैंपल करवाए जा चुके हैं। डीएसपी संगड़ाह को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमोें की अवहेलना पर कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं।
Recent Comments