News portals-सबकी खबर
सिरमौर में मंगलवार देर रात 27 मामले कोरोना पॉजीटिव के सामने आए है जिसमे 9 नए मामले सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों से है, 9 नए पॉजीटिव मामलों में चार मामले राजगढ़ से दो मामले शिलाई से दो मामले पांवटा साहिब से एक मामला नाहन के पुरबिया मोहल्ला से है, शिलाई से दोनों मामले टिंबी क्षेत्र के हैं इसमें एक मामला बकरास से तो दूसरा मामला क्यारी गुंडाह से है, दोनों ही सरकारी स्कूल के चपड़ासी (PEON) है, जिनकी प्रमोशन हुई थी और प्रमोशन होने पर मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज नाहन गए थे जहां ऐतिहायत के तौर पर दोनों के कोरोना सैंपल लिए गए लेकिन दोनों की रिपोर्ट मंगलवार शाम को पॉजीटिव पाई गई है, एसडीएम शिलाई हर्ष अमरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनोंं ही व्यक्ति सरकारी स्कूल में कार्यरत है जो प्रमोशन होनेेे के बाद मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज नाहन गए थे, जहां उनके कोरोना सैंपल लिए गए थे
जिनकी मंगलवार देर शाम को रिपोर्ट आई है इसमें दोनों लोग कोरोना वायरस ग्रस्त पाए गए हैं उन्होंने बताया कि दोनों को ट्रेस कर लिया गया था , उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को रिपोर्ट के तुरंत बाद टिंबी में ही आइसोलेट किया गया था, और दूसरा व्यक्ति जो क्यारी गुंडाह से है, वो अपने घर पहुंच गया था, जिसके बाद रात को ही मेडिकल टीम व्यक्ति के घर पहुंची ओर उसे टिंबी लाया गया तथा उसके परिवार को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है, दोनों ही व्यक्ति को कोविड वाहन से देर रात को त्रिलोकपुर शिफ्ट कर दिया गया है, एसडीएम ने बताया कि दोनों ही लोगों की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।वंही चिंता की बात यह है कि दोनों ही व्यक्ति सोमवार को नाहन पहुंचे थे,
जिसके बाद दोनों के फिटनेस मेडिकल टेस्ट के साथ ही ऐतिहायत के तौर पर कोरोना सैंपल भी लिया गया था और दूसरे दिन जब रिपोर्ट आई तो पॉजीटिव पाए गए, चुकी दोनों ही व्यक्ति कि इससे पहले कोई भी ट्रेवल्स हिसर्टी अभी सामने नही आई है, तो अब प्रशासन की चिंता का विषय ये बन गया है कि क्या दोनों ही व्यक्ति नाहन पहुंचते ही तुरंत हाईलोडिड वायरस की चपेट में आ गए….. या फिर पहले से ही संक्रमित थे, वंही दोनों व्यक्ति में कोई लक्षण भी नजर नहीं आ रहे थे, और दोनों ही व्यक्ति नाहन से शिलाई तक का भी सफर करके आए हैं, फिलहाल प्रशासन ट्रेवल हिस्ट्री की जांच कर रहा है
Recent Comments