News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के 2 छात्र इतिहास विषय के स्कूल लेक्चरर चयनित हुए। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लेक्चर्र न्यु स्कूल परिक्षा मे टिकरी गांव की शीतल पुत्री मुल्तान सिंह व अंधेरी गांव के अशोक कुमार पुत्र कांशीराम उतीर्ण हुए है। इसके अलावा टिकरी गांव की ही प्रियंका पुत्री जीत सिंह भी इतिहास की स्कूल प्रवक्ता चयनित हुए और इनकी पढ़ाई पीजी कालिज नाहन मे हुई है। इनमें से शीतल व प्रियंका के विवाह कुछ अरसा पहले अंधेरी व पनोग गांव मे हो चुके हैं।
ग्रामीण परिवेश तथा सरकारी स्कूल व कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने वाले इन युवाओं के शुक्रवार को पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रवक्ता परीक्षा में चयनित होने से इनके परिचित व परिवार जन काफी उत्साहित है। संगड़ाह महाविद्यालय के तीनों छात्र संगठनों ने इन्हें कामयाबी पर बधाई दी। गौरतलब है कि, वर्ष 2006 में खुले राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के दिनेश, अमरा, मोनिका, ममता, पूनम व अनिल नामक छात्र विभिन्न महाविद्यालयों मे बतौर एसिस्टेंट प्रोफेसर सेवाएं दे रहे हैं। कॉलेज में स्टाफ व मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी के बावजूद लगातार यहां पढ़ने वाले छात्र उच्च सरकारी पदों पर चयनित हो रहे हैं। संगड़ाह महाविद्यालय में वर्तमान में विज्ञान संकाय के सभी पद खाली है।
Recent Comments