News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल संगड़ाह में बिना उचित जांच की व्यवस्था के करीब 782 बीघा भूमि में चल रही 5 लाइमस्टोन माइन से पर्यावरण, सड़कों व लोंगो की आजिविका पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। खदानों से निकलने वाले हजारों मिट्रिक टन मलवे से जहां संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग बरसात मे बार-बार अवरुद्ध होता है, वहीं इससे साथ लगते जंगल मे देवदार व बान के कुछ पेड़ भी जड़ो से उखड़ चुके है अथवा दब चुके हैं। इस बरसात में खनन क्षेत्र से करीब 500 मीटर की दूरी पर बाढ़ से करीब आधा दर्जन देवदार के 50 से 60 फुट लंबे पेड़ जड़ों से उखड़ गए हैं, जो काफी समय से नाले में लावारिस पड़े हैं। इस प्रकार तबाह हुई वन संपदा से जहां एक और खनन व्यवसाई मौन धारण किए हुए हैं, वहीं पर वन विभाग भी इस बारे निष्क्रिय दिखाई दे रहा है। चूना खदान क्षेत्र मे देवदार व बान आदि हिमालयी प्रजातियों के हजारों पेड़ होने के बावजूद अधिक्तर हिस्से को राजस्व रिकार्ड मे नान-फोरेस्ट लेंड दिखाया गया है।
नरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह व जोगेंद्र सिंह आदि स्थानीय लोगों ने खनन कार्य से बर्बाद हो रही वन संपदा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, क्षेत्र में चल रही चुना खदानों की बदौलत हर साल सैंकड़ो पेड़-पौधे तबाह हो रहे हैं, मगर विभाग व प्रशासन खामोश है। नागरिक उपमंडल संगड़ाह में करीब 782 भूमी को उद्योगपतियों को चूना पत्थर खनन के लिए लीज पर दे चुकी हिमाचल सरकार द्वारा यहां अवैध खनन रोकने के लिए एक माइनिंग गार्ड तक नियुक्त न किए जाने तथा ओवरलोडिंग रोकने के लिए वेट ब्रिज व माइनिंग चैक पोस्ट की व्यवस्था न करने को उन्होने खनन माफिया को खुली छूट करार दिया।
गौरतलब है कि, संगड़ाह से हर रोज क्षमता से दोगुना ओवरलोडिंग के साथ निकलने वाले चूना पत्थर ट्रकों की तस्वीरें पुलिस के सीसीटीवी कैमरों मे भी रिकार्ड होती है, मगर पुलिस अधिकारियों के अनुसार उपमंडल संगड़ाह मे वेट ब्रिज न होने से यहां ओवरलोडिंग के चालान नही किए जा सकते हैं। गत 8, दिसम्बर को क्षतिग्रस्त हो चुके दनोई स्टील ब्रिज पर 9 टन से भारी वाहन न निकालने संबधी बोर्ड अधिशासी अभियंता संगड़ाह द्वारा लगाया जा चुका है। कार्यवाहक वन परिक्षेत्र अधिकारी संगड़ाह वीरेंद्र सिंह ने बताया कि, माइनिंग एरिया के समीप कुछ पेड़ बरसात मे जड़ो से उखड़ गए थे, जिन्हे स्थानीय प्रशासन ने कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए रखवाया है। उन्होने कहा की, माइनिंग एरिया मे यदि कही और पेड़ों को नुक़सान हुआ, होगा तो दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Recent Comments