News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लोग ठीक भी हुए हैं। ऐसे में राज्य में अब 218 एक्टिव मरीज रह गए हैं, जबकि 982 लोगों की मौत भी इससे हुई है। प्रदेश में धीरे-धीरे एक्टिव मामले कम हो रहे हैं। राज्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10,70,823 लोगों के सैंपल जांच के लिए जा चुके हैं, इनमें से दस लाख 12 हजार एक लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 58423 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं।
इनमें से 57210 ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज कांगड़ा और ऊना में हैं। यहां 44-44 एक्टिव मरीज हैं। सिरमौर में 28, शिमला 23, मंडी में 20 एक्टिव मरीज है। इसके अलावा बिलासपुर में 17, सोलन 17, कुल्लू में दस, हमीरपुर छह, चंबा चार और किन्नौर में पांच एक्टिव मरीज हैं। लाहुल-स्पीति कोविड फ्री है।
Recent Comments